शर्मनाकः जमाती आइसोलेशन वार्ड में कर रहे अश्लीलता, मांग रहे बीड़ी-सिगरेट, केस दर्ज

गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण से बचाव कार्य में जुटे चिकित्सा व पुलिस विभाग के कर्मचारियों पर देशभर में हमले के मामलों के बीच शर्मसार करने वाली एक घटना गाजियाबाद में भी हुई। जिला एमएमजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती जमातियों ने स्टाफ नर्सों से न केवल अभद्रता की बल्कि डॉक्टरों को धमकी भी दी।


घटना के बाद जिला अस्पताल में हंगामा हो गया। सीएमएस ने डीएम और एसएसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद जमातियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जिला अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक आरोपी जमाती आइसोलेशन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। सभी लोग नर्सों की मौजूदगी में ही कपड़े उतार देते हैं, जबकि कपड़े बदलने के लिए वॉर्ड में बाथरूम बना हुआ है।

ऐसा करने से मना करने पर नर्सों के साथ अश्लीलता की जा रही है। जमातियों द्वारा की गई इस शर्मनाक घटना के बाद जिला अस्पताल में हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद स्टाफ नर्सों ने आइसोलेशन वार्ड में जाने से साफ इनकार कर दिया। हंगामा बढ़ा तो पुलिस प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए।