लॉकडाउन में सस्ता मिलेगा पराग दूध, कम हुए इतने रुपये

कानपुर समेत आसपास के जिलों में लॉकडाउन के चलते पराग दुग्ध संघ ने प्रति लीटर दो रुपये के हिसाब से दूध सस्ता कर दिया है। नवनियुक्त महाप्रबंधक गिरीशचंद्र सिंह ने बताया कि चार अप्रैल से 500 एमएल फुल क्रीम मिल्क (एफसीएम) 28 के बजाय 27 रुपये, 1000 एमएल एफसीएम 55 के बजाय 53 रुपये, 6000 एमएल एफसीएम 324 की जगह 312 रुपये, 500 एमएल टोंड 23 की जगह 22 रुपये और 1000 एमएल टोंड 45 के बजाय 43 रुपये का मिलेगा।


ये रेट पूरे मंडल फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, इटावा और कानपुर नगर के लिए लागू हैं। वहीं, डोर-टू-डोर बिक्री के लिए चार रुपये प्रति लीटर और दुग्ध उत्पाद पर छूट पहले की तरह लागू रहेगी।