अपराध शाखा ने मौलाना साद समेत 15 को दिया नोटिस

दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद अपराध शाखा ने तब्लीगी मरकज के मौलाना मोहम्मद साद समेत करीब 15 लोगों को नोटिस दिया है। इन लोगों से मामले से जुड़ी जानकारी जल्द से जल्द मांगी गई हैं। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द कुछ और लोगों को नोटिस दिया जाएगा। मामले की जांच के लिए अपराध शाखा में एक टीम भी गठित की गई है।


अपराध शाखा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद साद समेत जमात प्रबंधन के सभी पदाधिकारियों को नोटिस दिया गया। मोहम्मद साद जाकिर नगर, जामिया नगर में रहते हैं। इसके अलावा जमात प्रबंधन के अन्य पदाधिकारी निजामुद्दीन इलाके में रहते हैं।
इसके अलावा निजामुद्दीन थानाध्यक्ष मुकेश वालिया, एसीपी लाजपत नगर अतुल कुमार समेत कई पुलिसकर्मियों को भी नोटिस दिया गया है। साथ ही एसडीएम डिफेंस कॉलोनी को भी नोटिस भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद साद समेत अन्य जमात प्रबंधन को नोटिस देकर जल्द से जल्द ये जानकारी मांगी गई है कि उन्होंने कोरोना को लेकर क्या-क्या कदम उठाए। पुलिस अधिकारियों से भी उनके द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी गई और सारे सरकारी कागजात मांगे हैं। हालांकि, कोरोना की वजह से अपराध शाखा अभी किसी से पूछताछ नहीं कर रही है। अपराध शाखा के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों से फोन पर बात की गई और शुरुआती जानकारी जुटाई गई है।